कवर्धा में डाकघर का नहीं है भवन, सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, भवन निर्माण के लिए शीघ्र राशि स्वीकृत करने की मांग

कवर्धा में डाकघर का नहीं है भवन, सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, भवन निर्माण के लिए शीघ्र राशि स्वीकृत करने की मांग

कवर्धा टेकेश्वर दुबे  : राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा में डाकघर हेतु भवन नहीं होने को लेकर लोकसभा में प्रमुखता से मुद्दा उठाया। उन्होंने कवर्धा में डाकघर हेतु भवन निर्माण के लिए शीघ्र राशि स्वीकृत करने की मांग सदन में की।

सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि कवर्धा का मुख्य डाकघर पिछले लगभग 60 वर्षों से किराए के भवन में संचालित हो रहा है। वर्तमान में डाकघर का कार्यालय छीरपानी कॉलोनी में स्थित आरटीओ कार्यालय के ऊपर स्थित है, जहां हर महीने ₹8,130 किराया चुकाना पड़ता है। कबीरधाम जिले में 98 शाखा डाकघर संचालित हैं, लेकिन जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य डाकघर खुद अस्थायी ठिकाने पर है। जानकारी अनुसार डाकघर के भवन निर्माण के लिए आदर्श नगर में 26 डिसमिल जमीन आवंटित भी की गई है। लेकिन यहां अब तक भवन निर्माण नहीं हो पाया है। इससे कार्यालय के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों  मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे 

उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 1854 को भारतीय डाक विभाग की स्थापना हुई, जिसे भारतीय डाक सेवा की शुरुआत माना जाता है। अष्टराज अंभोज(1925)में उल्लेख है कि कवर्धा राज्य के कवर्धा और दशरंगपुर में डाक घर का उल्लेख है। साथ ही बजट में सन 1888 में डाक तार की व्यवस्था के लिए राशि रखी गई थी। अर्थात कवर्धा में 137 सालों से डाक व्यवस्था चल रही है। लेकिन आज तक इसके लिए भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। सांसद पांडेय ने कवर्धा में मुख्य डाकघर के संचालन हेतु शीघ्र भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग सदन के समक्ष की। ताकि डाकघर का व्यवस्थित संचालन हो सके और जिलेवासियों को सुविधा मिले सके।

ये भी पढ़े : खदान मजदूर संघ किरंदुल द्वारा एनएमडीसी कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments