बॉलीवुड 2025 की 5 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, मगर OTT पर रहीं टॉप

बॉलीवुड 2025 की 5 ऐसी फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, मगर OTT पर रहीं टॉप

बॉलीवुड के लिए साल 2023 बेहद खास रहा था. इस साल बॉलीवुड का अलग ही जश्न देखने को मिला था. शाहरुख खान अपनी तीन फिल्मों के साथ ना सिर्फ अपने ही अच्छे दिन लेकर आए थे बल्कि बॉलीवुड के भी अच्छे दिन आ गए थे.

कोरोना के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. दर्शकों का मोह थिएटर्स से जा रहा था. ऐसे में शाहरुख खान की पठान, जवान और डंकी ने ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक झूम उठे. मगर 2023 की सफलता के इस फ्लो को इंडस्ट्री 2024 में बरकरार नहीं रख सकी और 2025 की तिमाही में भी देखा जाए तो फिल्में तो कुछ खास चली नहीं हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

लेकिन ऐसा जरूर हुआ है कि कुछ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर किन्हीं वजहों से नहीं चली हैं वे ओटीटी पर जनता का अच्छा रिस्पॉन्स पाई हैं. बता रहे हैं बॉलीवुड की 2025 की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं लेकिन ओटीटी पर टॉप हुईं.

स्काई फोर्स-

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की ये फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट्स से प्रेरित थी साथ ही इस फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर लाया गया था. मामला सेट था लेकिन दुर्भाग्य से इस फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले. 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की थी. लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई तो फिल्म ने बवाल ही काट दिया. ये व्युअरशिप के मामले में कई फिल्मों से आगे रही.

बेबी जॉन-

वरुण धवन ने साल 2025 में फैंस को कुछ अलग अंदाज में सरप्राइज देने की कोशिश की. वे बेबी जॉन फिल्म में डबल रोल प्ले करते हुए नजर आए. लेकिन इस फिल्म का कोई खास करिश्मा फैंस के बीच देखने को नहीं मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 60 करोड़ ही कमाए. लेकिन जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो इसने गर्दा ही उड़ा दिया. ओटीटी पर फिल्म मोस्ट व्यूड के मामले में टॉप 10 में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही.

इमरजेंसी-

इंदिरा गांधी की बायोपिक में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म से कंगना को अच्छी खासी कमाई की उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा हो नहीं सका. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी. लेकिन वो कहते हैं न कि भगवान के घर पर देर हैं अंधेर नहीं. इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला. वहीं जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो जीभर कर देखी गई. कंगना की ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन महज 14 करोड़ ही कमा सकी थी.

आजाद-

अजय देवगन की फिल्म आजाद से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं. इस फिल्म में राशा थडानी अभिनय करती नजर आई थीं. फिल्म का कलेक्शन एकदम फीका रहा था. इसके बाद जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी तो हर तरफ इसके चर्चे थे. फिल्म हमेशा टॉप व्यूअर्स की लिस्ट में आगे रही थी.

लवयापा-

आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म आजाद रिलीज हुई. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 करोड़ का था और पिल्म 10 करोड़ कमाने में भी संघर्ष करना पड़ा था.

ये भी पढ़े : खड़गे ने अनजाने में खोला अंदर का राज,कह गए ये बड़ी बात






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments