कलेक्टर ने बेरला,साजा के बाद आज नवागढ़ अनुविभागीय स्तरीय समीक्षा की, कल बेमेतरा की समीक्षा करेंगे

कलेक्टर ने बेरला,साजा के बाद आज नवागढ़ अनुविभागीय स्तरीय समीक्षा की, कल बेमेतरा की समीक्षा करेंगे

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे।10 अप्रैल 2025 :  सुशासन तिहार 2025 को लेकर  कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आज  बेरला, साजा विकासखंड के बाद आज नवागढ़ में  अनुविभागीय स्तरीय  कार्यों की समीक्षा की । कल 11 अप्रैल को बेमेतरा अनुविभागीय स्तरीय  कार्यों की समीक्षा करेंगे । आज कलेक्टर ने बारी -बारी से विभाग वार समीक्षा की | बैठक जनपद पंचायत नवागढ़ में आयोजित  थी । 

उन्होंने कहा जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत “आवेदन संग्रहण” मंगलवार से लेना शुरू हो गया है। यह अभियान 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याएं,माँग  और शिकायतें आवेदन एकत्र किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों  समाधान पेटियां लगायी गई है  । जिसमें लोग अपनी समस्या, माँग  और शिकायत संबंधी आवेदन डाल रहे है । इसके  अलावा कॉमन सर्विस सेंटरों और ऑनलाइन भी आवेदन लिए जा रहे है।  प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है । संबंधित विभाग प्राप्त आवेदनों पर एक माह के भीतर गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करें | इसमें कोई कोताही, लापरवाही ना बरतें । सही और सलीके से काम हो ताकि आम जन को कोई  दिक्कत या  परेशानी  ना हो । 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

स्कूल,स्वास्थ्य केंद्र एवं कार्यालयों में  शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहे । आम जानता के कार्यों को  प्राथमिकता  से निराकृत करें । शासकीय उचित मूल्य की दुकानें समय पर खुले, हितग्राहियों को राशन सही तौल के साथ  गुणवत्ता पूर्ण राशन मुहैया कराए। राशन दुकानों में भाव  राशन की जानकारी अंकित हो सुनिश्चित करें ।  साफ-सफाई का विशेष  ध्यान रखें । सरपंच भी देखें कि उनके  क्षेत्र में काम समय पर हो । पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजना का पूरा लाभ मिले । बैठक में मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई, विभिन विभागों के जिला और  विकासखंड अधिकारी,  सरपंच सहित उचित मूल्य के दुकानदार  उपस्थित थे ।    

  कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और सुशासन तिहार को जिले में नागरिकों के विश्वास को मजबूत करने का एक सफल और ऐतिहासिक अवसर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।  उन्होंने कहा कि  आगामी 5  मई  से 31 मई  प्रत्येक समाधान शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। खंडस्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।“सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से  करेंगे ।

ये भी पढ़े :ये हैं सबसे तेज 125cc बाइक्स, खरीदने से पहले जानिए कीमत और फीचर्स









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments