पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाला फरार आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में

पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाला फरार आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में

  बेमेतरा (साजा) टेकेश्वर दुबे  : 06अप्रैल 2025  को प्रार्थी विजय कुमार निर्मलकर पिता अशोक निर्मलकर उम्र 35 साल साकिन घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 06.04.2025 के सुबह करीबन 6:30 बजे मेरे पिता अशोक निर्मलकर घर से गोबर को लेकर सुरजपुरा रोड हमारे घुरवा के पास छेना थापने गया था। मृतक और आरोपी का घर पास एक-दूसरे से लगा हुआ है जिनके बीच जमीन / मकान के छज्जा की बात पर से 3-4 वर्ष पूर्व से विवाद चल रहा है इसी रंजिश के वजह से आरोपी जीवन वर्मा, मृतक अशोक निर्मलकर के दाहिने कनपटी के पास लोहे का कुल्हाडी (टगिया) से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया है। कि रिपोर्ट पर आरोपी जीवन वर्मा के विरूद्व थाना साजा में अपराध सदर धारा 103 (1)  बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के बाद से आरोपी फरार था।

 उक्त घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी  कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला विनय कुमार एवं निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, निरीक्षक रोशन लाल टोण्डे, निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक राकेश साहू, उप निरीक्षक डी.एल. सोना, उप निरीक्षक राजकुमार साहू व थाना स्टाफ के साथ ग्राम घोटवानी पहुचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP)  श्री राम गोपाल गर्ग  (भा.पु.से.) के सतत  मॉनिटरिंग  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी साजा उप निरीक्षक राकेश साहू एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा व थाना और सायबर सेल स्टाफ को हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्श में एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना, परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर प्रकरण में लगातार हत्या के संबंध में जिले एवं सरहदी थाना क्षेत्रो में आरोपी का फोटो दिखाकर पुछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार, गांव, चौक-चौराहो में आन-जाने वाले वाहन चालको, हाटल, ढाबा, बस स्टैण्ड आदि जगहो में लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।

पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी जीवन वर्मा को पकडा गया। जिससे पुछताछ करने पर पता चला कि उसका और मृतक अशोक निर्मलकर का घर एक दुसरे से लगा हुआ है चार-पांच वर्ष पूर्व इसके व मृतक अशोक निर्मलकर के बीच जमीन मकान छज्जा के बात पर से लड़ाई झगडा चल रहा था वर्ष 2023 में अशोक निर्मलकर के घर के सामने सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु डीपीसी होकर काम रूका हुआ था जिससे लगा हुआ अशोक निर्मलकर अपना पक्का मकान बनाया है मकान का दरवाजा मंच के सामने खोला और मंच से लगा हुआ सेप्टीक टेंक बनाने के लिये गढ्ढा खोदाई किया था, सांस्कृतिक मंच के पास दरवाजा खोलने व सेप्टीक टेंक के गढ्ढा खोदाई करने के बात पर से इसके व अशोक निर्मलकर के बीच वाद-विवाद व लड़ाई झगड़ा हुआ था दिनांक 06.04.2025 दिन रविवार के सुबह करीबन 06 बजे सुरजपुरा रोड पर घास जमीन को घेराकर बाड़ी बनाया हूं बाड़ी की साफ सफाई कांटा कचरा को जलाने के लिये घर से प्लास्टिक बाटल में पेट्रोल व माचिस लेकर तथा टंगिया को सायकल के पीछे केरियल में दबाकर व साथ में दो पीला एवं नीला रंग के झोला को लेकर बाड़ी जा रहा था अशोक निर्मलकर अपने घुरूवा के पास गोबर छेना थोप रहा था जो मुझे देखकर अश्लील गाली गलौच कर कहां जा रहे हो तुम नही सुधरोगे बोलकर गाली देने लगा तब वह सायकल से उतरकर बाटल में रखे पेट्रोल को अशोक के बनाये छेना व आसपास डालकर आज तुम्हे इसमे जला दूंगा बोलकर माचिस लगा रहा था उसी समय अशोक निर्मलकर ने इसे गोबर से फेंककर मारा और कांटा के झिटिया लकड़ी को लेकर इसे मारने के लिये आया तो वह अपने सायकल के केरियल में दबाये टंगिया को निकालकर पूर्व रंजिश व गुस्से में आकर टंगिया से अशोक निर्मलकर के सिर गर्दन, सीने, दांहिने हाथ के कोहनी में कई बार मारकर चोंट पहुंचा कर हत्या करना।

प्रकरण में आरोपी जीवन वर्मा पिता डेरहा वर्मा उम्र 49 साल साकिन घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार  कर अग्रिम वैधनिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में थाना खम्हरिया प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना प्रभारी साजा उप निरीक्षक राकेश साहू, सायबर सेल प्रभारी मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, रविन्द्र तिवारी, पवन राजपूत, आरक्षक अमित सिंह, अर्जुन ध्रुर्वे, संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, पीलाराम साहू, मोती जायसवाल, सौरभ सिंह एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण भुमिका रही। उक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को नगद राशि के ईनाम दिए जाने की घोषणा की है ।

ये भी पढ़े : हार के बाद फूटा Virat का गुस्सा,मैदान में कप्तान को लगाई फटकार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments