दंतेवाड़ा : मुखबीर सूचना मिली कि काली मण्डल निवासी पुराना मार्केट बचेली में अवैध मादक पदार्थ नशीली सिरफ, टेबलेट व कैप्सूल छूपा कर रखी हुई है और बिक्री कर रही है की सूचना तस्दीक पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार, एवं पु. अनु. अधि. कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में अवैध नशीली मादक पदार्थ को बरामद कर तत्काल कार्यवाही कर गिरफतार करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पुराना मार्केट बचेली काली मंडल के घर के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया जहां आरोपिया काली मंडल मिली जिसे पूछताछ करने व तलाशी लेने पर घर में बने मुर्गा पालने वाला गोड़ा से मादक पदार्थ टेबलेट, कैप्सूल, सिरप को बरामद कर आरोपिया के कब्जे से ब्रिकी की गई 3750 रूपये नगद एवं मोबाईल जप्त कर आरोपिया काली मंडल पति घेना मंडल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 पुराना मार्केट बचेली के विरूद्ध धारा 21(C) स्वापक औषधि मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत् गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
अपराध क्रमांक :- 17/2025
धारा :- 21(C) एनडीपीएस एक्ट।
नाम आरोपीगण :- काली मंडल पति श्री घेना मंडल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 पुराना मार्केट बचेली, थाना बचेली, जिला दंतेवाड़ा छ0ग0।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव थाना प्रभारी बचेली के नेतृत्व में उप निरीक्षक रूपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक ज्योति बंजारे, महिला प्रधान आरक्षक संगीता जुर्री, आरक्षक उषा सिंह, आरक्षक प्रताप मरकाम, संतोष दीवान, डमरूधर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
ये भी पढ़े : आईपीएल 2025 : आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया,विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
Comments