जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. जमीन खरीदी बिक्री एवं शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर टीम और चांपा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के कब्जे से जमीन संबंधी दस्तावेज, 2 फोर व्हीलर, 03 मोबाइल, 01 लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है.

प्रार्थी राम प्रसाद यादव निवासी राहोद ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पहचान आरोपी पीयूष जायसवाल से एक सेमिनार में हुई थी. सेमिनार में आरोपी पीयूष जायसवाल ने लोगों को जमीन खरीदी बिक्री करने और शेयर मार्केट ट्रेडिंग में पैसा लगाने के नाम पर लुभावने ऑफर दिया, जिससे प्रभावित होकर रामप्रसाद ने आरोपी पीयूष जायसवाल से संपर्क किया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

पीयूष जायसवाल ने प्रार्थी को विश्वास में लेकर अलग- अलग खातों में नगदी रकम कुल जुमला 1,24,10,000/- रुपए लेकर प्रार्थी से धोखाधड़ी किया और न हीं जमीन दे रहा है और न ही शेयर ट्रेडिंग में लगे पैसे का भुगतान कर रहा है. पैसा मांगने पर आरोपी पीयूष जायसवाल ने प्रार्थी को अलग-अलग खातों का चेक दिया, जिसमें पैसा का भुगतान नहीं हुआ. इस शिकायत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. जांच पर आरोपी के विरुद्ध प्रार्थी से जमीन खरीदी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध 318(4),316(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

धोखाधड़ी जैसे अपराध को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल साइबर टीम एवं थाना चाम्पा को निर्देशित किया गया. गठित टीमों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदूमनी सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर आरोपी के निवास जाकर तस्दीक की, जहां से आरोपी फरार मिला.

ठगी की रकम से कई जगहों पर खरीदा जमीन और प्लाट

मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी रायगढ़ क्षेत्र में छुपा है. मुखबिर की सूचना पर से आरोपी पीयूष जायसवाल को रायगढ़ के पलगड़ा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी प्रारंभिक तौर पर गुमराह करता रहा परंतु बारीकी से पूछताछ करने पर धोखाधड़ी करने का जुर्म स्वीकार किया. पूछताछ पर उसने बताया कि क्षेत्र के अनेक लोगों के साथ इस तरह का झांसा देकर कई करोड़ रुपए की ठगी की गई है. आरोपी को पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठगी की रकम से अलग-अलग जगह पर जमीन और प्लाट खरीदना बताया गया.

मामले में संलिप्ट अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी

आरोपी ने ठगी के पैसों से 02 चारपहिया वाहन खरीदना बताया. आरोपी की निशानदेही पर ठगी की रकम से खरीदे गए 02 नग चारपहिया वाहन, 03 नग मोबाइल, 01 नग लैपटॉप तथा पैसे लेनदेन के संबंध में अन्य दस्तावेज जब्त किया गया. आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. आरोपी द्वारा अन्य लोगों से किए गए धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जांच जारी है. आरोपी के बैंक खातों तथा अन्य माध्यमों से पैसा लेनदेन के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध भी जांच जारी है.

ये भी पढ़े : IPS अधिकारियों की संपत्ति का खुलासा,सबसे अमीर अफसर DG पवनदेव






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments