Motorola Edge 60 सीरीज जल्द होगा लॉन्च,मिल सकते हैं ये फीचर्स

Motorola Edge 60 सीरीज जल्द होगा लॉन्च,मिल सकते हैं ये फीचर्स

 Motorola Edge 60 सीरीज 24 अप्रैल को कंपनी के अगले लॉन्च इवेंट में Motorola Razr 60 सीरीज और Motorola Edge 60 Pro के साथ डेब्यू कर सकती है। एक टिप्स्टर ने अब अपकमिंग Motorola Edge 60 की मेजर स्पेसिफिकेशन्स और इसके मार्केटिंग मटेरियल लीक किए हैं। लीक्ड डिटेल के मुताबिक हैंडसेट में 6.7-इंच pOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन Android 15 पर चलेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा, 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,200mAh बैटरी दी जा सकती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

Motorola Edge 60 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) द्वारा X (पहले Twitter) पर पोस्ट की गई लीक इमेज बताती हैं कि Motorola Edge 60 अपने पुराने मॉडल Motorola Edge 50 से काफी हद तक मिलता-जुलता होगा। नए हैंडसेट पर रियर पैनल के रेज्ड आइलैंड पर कैमरा मॉड्यूल्स का साइज एकसमान है। इमेज के मुताबिक, फोन के साथ 68W चार्जर, USB केबल और फोन कवर बॉक्स में मिल सकता है।

Blass द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर अपकमिंग Motorola Edge 60 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करती है। ये MediaTek द्वारा मई 2024 में पेश किए गए Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होकर आ सकता है। इसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। ये कॉन्फिगरेशन्स उस रीजन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं, जहां फोन लॉन्च होगा।

Motorola Edge 60 में 6.7-इंच 1.5K (2,712x1,220 पिक्सल) pOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स बताते हैं कि हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले होगा। हैंडसेट के आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15 पर चलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट लीक से ये भी पता चलता है कि Motorola Edge 60 में 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा, जिसमें Sony Lytia 700C सेंसर होगा। बाकी रियर कैमरों की जानकारी नहीं है, लेकिन फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की बात कही गई है।

Motorola के अपकमिंग Edge 60 हैंडसेट में 5,200mAh बैटरी देने की उम्मीद है। फोन 68W चार्जर के साथ दिखाया गया है और लीक इमेज बताती हैं कि इसमें MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन होगा। Motorola Edge 60 का डेब्यू Motorola Edge 60 Pro और Motorola Razr 60 सीरीज के साथ 24 अप्रैल को होने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में इन हैंडसेट्स के बारे में और डिटेल्स सामने आ सकती हैं।

ये भी पढ़े : इस हफ्ते की टॉप 5 बाइक न्यूज,आइए जानते हैं मोटरसाइकिल की दुनिया के लिए कैसा रहा?

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments