रानी मुखर्जी की चर्चित क्राइम एक्शन फिल्म 'मर्दानी' का तीसरा भाग कब रिलीज होगा, इस पर मेकर्स ने हाल ही में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। 'मर्दानी 3' को लेकर फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है।जब भी 'शिवानी शिवाजी रॉय' का किरदार स्क्रीन पर आता है, दर्शकों में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। अब यह जानना दिलचस्प होगा कि 'शिवानी शिवाजी रॉय' की वापसी कब होगी। हाल ही में 'मर्दानी फ्रेंचाइजी' से संबंधित एक विशेष पोस्ट साझा की गई है।
'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक जारी
'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी का पहला लुक अब सामने आ चुका है। फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर में वह बेहद 'मर्दाना' अंदाज में दिखाई दे रही हैं। रानी ने हाथ में बंदूक थाम रखी है और वह किसी लक्ष्य पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। उनकी आँखों में जुनून की झलक साफ देखी जा सकती है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार वह अपने दुश्मनों को कोई मौका नहीं देंगी। इस इंटेंस लुक के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
'मर्दानी 3' की रिलीज डेट की घोषणा
यह तस्वीर यशराज फिल्म्स के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गई है। कैप्शन में लिखा गया है, 'मर्दानी 3 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी करेगी।' निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि यह फिल्म अगले साल, यानी 2026 में होली के अवसर पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
फैंस की टीज़र की मांग
फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। वे आग और दिल वाली इमोजी साझा कर फिल्म के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। हर कोई एक्शन के लिए बेहद उत्साहित है। इसके बाद, फैंस ने 'मर्दानी 3' के टीज़र की मांग शुरू कर दी है। सभी मेकर्स से पूछ रहे हैं कि टीज़र कब जारी होगा?
ये भी पढ़े : ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्ची से रेप पर ये क्या बोल गए रामजीलाल सुमन
Comments