सिंधु जल संधि रद्द होने से किन-किन राज्यों को होगा फायदा? पाकिस्तान जाएगा बूंद-बूंद पानी के लिए तरस

सिंधु जल संधि रद्द होने से किन-किन राज्यों को होगा फायदा? पाकिस्तान जाएगा बूंद-बूंद पानी के लिए तरस

नई दिल्ली:  पहलगाम आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. मोदी सरकार ने 23 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस फैसले की जानकारी भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को लिखित तौर पर दे दी है. 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि हुई थी, इसके तहत भारत के पास पूर्वी नदियों रावी, ब्यास, सतलज पर पूर्ण नियंत्रण और पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम, चिनाब पर सीमित उपयोग का अधिकार था. इन नदियों का 80% जल पाकिस्तान को जाता था. लेकिन पहलगाम हमले के बाद यह संधि खत्म कर दी गई है. अब इन नदियों के जल का पूर्ण नियंत्रण भारत के पास आ गया है. भारत सरकार के इस फैसले से कई राज्यों में जल संकट खत्म हो जाएगा और कुछ राज्यों की मिट्टी अब सोना उगलेगी.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

सिंधु जल संधि के निलंबन से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों को सबसे अधिक लाभ होगा. जम्मू-कश्मीर में चिनाब और झेलम नदियों पर बनी जलविद्युत परियोजनाएं जैसे सलाल, बगलिहार और पाकल दुल अब बिना पाकिस्तानी आपत्तियों के तेजी से विकसित हो सकती हैं. यह न केवल बिजली उत्पादन बढ़ाएगा, बल्कि सिंचाई के लिए जल उपलब्धता भी सुधरेगी.

पंजाब, जो रावी और सतलज नदियों पर निर्भर है, अब शाहपुर कांडी बैराज जैसे ढांचों के माध्यम से अपने हिस्से के पानी का पूर्ण उपयोग कर सकता है, जिससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश में ब्यास और सतलज पर बने भाखड़ा और पोंग डैम की क्षमता का बेहतर उपयोग होगा. राजस्थान इंदिरा गांधी नहर के माध्यम से इन नदियों का पानी प्राप्त करता है, अब अतिरिक्त जल से रेगिस्तानी क्षेत्रों में सिंचाई और पेयजल आपूर्ति बढ़ा सकता है.

डैम निर्माण और जल उपयोग
संधि के निलंबन से भारत को पश्चिमी नदियों पर नए डैम और बैराज बनाने की स्वतंत्रता मिलेगी. जानकारों और विशेषज्ञों की मानें तो भारत पहले से ही रावी नदी पर शाहपुर कांडी बैराज के माध्यम से पानी रोककर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में उपयोग कर रहा है. चिनाब और झेलम पर नए जलाशय और बांध बनाने से भारत न केवल सिंचाई और पेयजल के लिए जल संग्रह कर सकता है, बल्कि जलविद्युत उत्पादन भी बढ़ा सकता है.

अब किशनगंगा और रतले जैसी परियोजनाएं, जिन पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी, अब बिना किसी बाधा के पूरी हो सकती हैं. हालांकि, पानी को पूरी तरह रोकने के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होगी. भारत को नए जलाशय, नहरें और बांध बनाने में समय और निवेश करना होगा. बिना उचित प्रबंधन के जल रोकने से जम्मू-कश्मीर और पंजाब में जलभराव की समस्या हो सकती है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विश्व बैंक की प्रतिक्रिया पर भी नजर रखनी होगी, क्योंकि यह संधि वैश्विक मंच पर एक मिसाल थी.

कुल मिलाकर सिंधु जल संधि का निलंबन भारत के लिए जल संसाधनों पर रणनीतिक नियंत्रण का अवसर है. यह जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में जल संकट को कम कर सकता है. साथ ही कृषि, बिजली और पेयजल आपूर्ति को बढ़ावा दे सकता है. भारत सरकार डैम और जलाशयों का निर्माण कर इन राज्यों को और खुशहाल बना सकती है, लेकिन इसके लिए दीर्घकालिक योजना और बहुत पैसे और निवेश की जरूरत होगी.

ये भी पढ़े : बीजापुर : जवानों के कब्जे में नक्सलियों का सबसे बड़ा गुफा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments