पानी मांगने के बहाने छात्रा से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

पानी मांगने के बहाने छात्रा से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

जशपुर :  छात्रा से घर घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पानी मांगने के बहाने घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को धरदबोचा गया। आरोपी का नाम अंकित खाखा है। घटना थाना कुनकुरी क्षेत्र की है। दरअसल, 26 अप्रैल को थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुनकुरी में पढ़ाई कर रही है और किराए के मकान में रहती है। 25 अप्रैल कि शाम लगभग 8.30 बजे अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी, तभी बगल के कमरे की रूम के सामने एक लड़का खड़ा था। युवती को देखकर उसकी तरफ आने लगा। युवक से डर कर युवती अपने रुम के अंदर चली गई। उसी दौरान आरोपी रुम के बाहर आया और पीने के लिए पानी मांगने लगा। पीडिता द्वारा पानी दिया गया। थोड़ी देर बाद आरोपी जबरदस्ती रूम के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की और अपराध दर्ज कराया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में बी एन एस की धारा 64,332(B),127(2), व 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। जाँच के दौरान चूंकि आरोपी अज्ञात था, प्रार्थिया को बस आरोपी का हुलिया मालूम था, जिसके आधार पर पुलिस को आरोपी की पहचान करने में परेशानी आ रही थी। मामला युवती से जबरन दुष्कर्म का था और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी जरुर थी। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीम बनाई गई। कुनकुरी के सभी 15 वार्डो में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। इसी दौरान पुलिस के हाथ आरोपी से मिलता जुलता सीसीटीव्ही फुटेज मिला, चूंकि फुटेज ब्लर था, जिसमें संदेही का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था, मगर हाइट, हेल्थ व हुलिए के आधार पर पुलिस ने अपनी मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आदर्श नगर कुनकुरी में है ,जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए संदेही आरोपी को आदर्श नगर कुनकुरी से हिरासत में लिया गया। पीड़िता से पहचान की कार्यवाही कराई गई। पीड़िता के द्वारा संदेही आरोपी को पहचान लिया गया।

संदेही आरोपी की पहचान अंकित खाखा के रूप में हुई। आरोपी प्रार्थिया से जबरन दुष्कर्म किया था। पुलिस के द्वारा आरोपी अंकित खाखा उम्र 30 के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चूंकि मामला बहुत ही संगीन व संवेदनशील शील था, पुलिस की टीम ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से आरोपी को 24घंटे के भीतर पकड़ लिया । टीम में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरुष्कृत किया जावेगा।

ये भी पढ़े : ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,6 सटोरिए गिरफ्तार







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments