हाउस अरेस्ट : एजाज खान के शो पर अश्लीलता का आरोप, प्रियंका चतुर्वेदी ने की ये मांग

हाउस अरेस्ट : एजाज खान के शो पर अश्लीलता का आरोप, प्रियंका चतुर्वेदी ने की ये मांग

 OTT प्लेटफार्म पर आने वाले रियलिटी शो हाउस अरेस्ट विवादों के घेरे में है. शो पर अश्लीलता परोसने का आरोप है. एक तरफ जहां इंडिया गॉट लेटेंट शो में रणवीर अलाहाबादिया की तरफ से कहे गए आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर विवाद हुआ तो अब हाउस अरेस्ट के एपिसोड वायरल होने के बाद शो पर बैन लगाने और कार्यवाही की मांग उठ रही है .

हाउस अरेस्ट रियलिटी शो को एजाज़ खान होस्ट कर रहे हैं. यह शो Ullu ऐप और YouTube पर प्रसारित हो रहा है. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने वाले शो में एजाज़ खान और कई मॉडल एक्टर अश्लील कंटेंट पर चर्चा और एक्शन करते नज़र आती है. इस शो के हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम देश के साथ हैं,पर बोलियों में उनके साथ हैं 

प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?

इस शो में प्रतियोगियों को एक घर में 'नज़रबंद' (House Arrest) किया जाता है, जहां वे विभिन्न टास्क और चुनौतियों का सामना करते हैं. हाल ही में एक एपिसोड में एजाज खान ने प्रतियोगियों से 'कामसूत्र' के बारे में चर्चा की और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए कहा, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ.

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को उठाया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की. शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि मुझे तो यह भी नहीं पता है कि एजाज खान कौन है. अगर अश्लीलता फैलायी जा रही है तो एफआईआर होनी ही चाहिए. इस प्रकार की चीज अगर वो कर रहे हैं, तो मैं सरकार के पास जाऊंगा. उसपर एफआईआर होनी चाहिए, कुछ लोग अपना शो चलाने के लिए भी यह सब करते हैं.

बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस पर संज्ञान लिया और कहा कि इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं बीजेपी की विधायक चित्रा वाघ ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए. एजाज खान का हाउस अरेस्ट शो सिर्फ अश्लीलता की पराकाष्ठा है. यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता है, और इसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खुलेआम फैल रहे हैं — जो बेहद आपत्तिजनक और अश्लील हैं.

उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के मोबाइल तक यह कंटेंट आसानी से पहुंच रहा है. ऐसे शो न केवल हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं, बल्कि समाज के मानसिक स्वास्थ्य को भी चोट पहुंचाते हैं. यह हमारे भविष्य की पीढ़ी की सोच को विकृत कर सकते हैं. मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से निवेदन करती हूं कि उल्लू ऐप सहित इस प्रकार का कंटेंट बनाने वाले सभी ऐप्स पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए. हाउस अरेस्ट केवल एक शो नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक मूल्यों पर सीधा आघात है.'

एनसीडब्ल्यू का एक्शन
राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री को दिखाने के लिए समन किया है. Ullu App के CEO विभु अग्रवाल और संचालक एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होने के लिए कहा है

महिला आयोग ने कहा, ''इस तरह के असभ्य और गलत सामग्री महिलाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा देती है. अगर ऐसी सामग्री को अश्लील पाया जाता है तो BNS और Information Technology Act के तहत कार्रवाई होगी. पिछले कुछ दिनों से हाउस अरेस्ट की क्लिप वायरल होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़े : खनिक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया,एसईसीएल के श्रमिक हुए पुरस्कृत







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments