2025 TVS Raider को खास बनाती हैं ये बातें,जानें कीमत

2025 TVS Raider को खास बनाती हैं ये बातें,जानें कीमत

TVS Motor Company ने अपनी पॉपुलर बाइक Raider को नए अवतार में पेश किया है। 2025 TVS Raider पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा एडवांस हो गई है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये बेहतर ऑप्शन हो सकती है।आइए, उन 5 प्वाइंट्स के बारे में जानते हैं, जो नई रेडर को बेहतर ऑप्शन बनाते हैं..

1. पावरफुल इंजन और राइड मोड्स

2025 टीवीएस रेडर 125 में 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड इंजन है, जो 11.2 बीएचपी पावर (@ 7500 आरपीएम) और 11.2 एनएम टॉर्क (@ 6000 आरपीएम) प्रोड्यूस करता है। ये 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो स्मूथ शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है। खास बात यह है कि इसमें iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी है, जो भारत की पहली 125 सीसी बाइक में बूस्ट मोड प्रदान करती है। इस मोड से 0-60 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में हासिल हो जाती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

2. एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

ये भारत की पहली 125 सीसी बाइक है जिसमें सिंगल-चैनल सुपर मोटो ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड है, जो फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर काम करता है। पहले मॉडल में सिर्फ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम था, लेकिन अब डुअल पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक्स (फ्रंट 240 एमएम, रियर 130 एमएम) के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक के साथ इसमें फॉलो मी हेडलैंप फीचर भी ऑफर किया गया है।

3. कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और डिस्प्ले

2025 TVS Raider में दो डिस्प्ले ऑप्शन- फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (99+ कनेक्टेड फीचर्स) या रिवर्स एलसीडी (85+ फीचर्स) उपलब्ध हैं और ये दोनों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। टीवीएस स्मार्टएक्सॉनेक्ट ऐप से नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न डायरेक्शन और वॉयस असिस्ट मिलता है। डिजिटल कंसोल में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू एंप्टी, लो बैटरी इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं।

4. स्टाइलिश डिजाइन और कम्फर्ट

टीवीएस रेडर हमेशा से स्टाइल के लिए फेमस रही है और 2025 वर्जन में ये और निखरी है। एग्रेसिव फ्रंट विथ एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक (10 लीटर कैपेसिटी) और स्प्लिट सीट डिजाइन इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। नया रेड फ्रंट अलॉय व्हील और ब्लैक रियर व्हील कंट्रास्ट क्रिएट करता है। पिलियन ग्रैब रेल सिल्वर फिनिश में है, जो प्रीमियम फील देता है।

ये भी पढ़े : इस देसी SUV को हाथोंहाथ खरीद रहे लोग,जानें कीमत

5. प्राइसिंग और वेरिएंट ऑप्शन

2025 टीवीएस रेडर 125 दो नए वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च हुई है- स्मार्टएक्सॉनेक्ट डुअल डिस्क और टीएफटी डुअल डिस्क। ग्राहक इसे मात्र 93,800 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट लो है और नई रेडर के को 5-ईयर वारंटी ऑप्शन में बेचा जा रहा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments