
नवाब मलिक बोले- कानून से उपर कोई नहीं
मुंबई ,14 जनवरी chhattisgarh.co। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया है। अब जांच एजेंसी उनकी बताई जगहों पर मुंबई में छापेमारी कर रही है। समीर खान की गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अपनी जांच तेज कर दी है।
एनसीबी की कई टीमों ने कल रात मुंबई में छापेमारी की। इसके अलावा समीर खान के बांद्रा स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है। इसके अलावा एनसीबी खान को चिकित्सा जांच के लिए ले जा रही है जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
मलिक के दामाद समीर खान को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। खान सुबह लगभग 10 बजे वहां पहुंचे और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने ट्वीट कर कहा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। कानून उचित कदम उठाएगा और न्याय होगा। मेरा न्यायपालिका में बहुत विश्वास है और मैं इसका सम्मान करता हूं।
ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें